Acupressure Slippers - TheMasterJi.com

Acupressure Slippers

एक्युप्रेशर पैड, चप्पल / Acupressure Slippe
एक्युप्रेशर पैड जूतों के अन्दर पहनकर, और एक्युप्रेशर काटें वाली चप्पले पहनकर चलने से पांव की नीचे बने खास पाईटस आसानी से सक्रीय हो जाते हैं जो बहुत सी दर्द वाली समस्याओं का हल है। खरीदने या जानकारी के यहाँ क्लिक करें


हम अक्सर दुकानों पर मार्केट या फिर अपने आस-पास ही कहीं, चप्पलें देखते हैं, जो आम चप्पलों से थोड़ी अलग होती हैं। अक्सर लोगों को कहते हुए सुना जाता है कि इन्हें पहनना सेहत के लिए अच्छा होता है। लेकिन क्या हम यह जानते हैं कि क्या यह वास्तव में सेहत के लिए फ़ायदेमंद है भी या नहीं और यदि हैं तो इनके क्या फायदे हैं। हम यहाँ इन्हीं चप्पलों की बात कर रहें हैं, जिनमें चप्पल की परत पर प्लास्टिक के उभार (बिंदु या कांटे जैसी संरचना) बनी होती होते हैं|

दरअसल यह चप्पलें वास्तव में सेहत के लिए फ़ायदेमंद होती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें जो प्लास्टिक के कांटे या बिंदु जैसे उभार बने होते हैं, वह पैरों के तलवों के अलग-अलग बिंदुओं पर हल्का दबाव डालते हैं। इससे होता यह है कि पैरों के तलवों में रक्त का बहाव तेज हो जाता है। यही रक्त का बहाव पैरों समेत शरीर को अनेकों प्रकार से फ़ायदे पहुंचाता है। दरअसल यह चप्पलें पैरों के लिए मालिश का एक अच्छा चुनाव है। जिसमें आपको अतिरिक्त मेहनत भी नहीं करनी पड़ती और आपके तलवों की मालिश हो जाती है।खरीदने या जानकारी के यहाँ क्लिक करें

एक्यूप्रैशर चप्पलें पहनने से मिलने वाले फायदे
एक्यूप्रैशर चप्पलें पहनने से तलवों के खास बिंदुओं पर दबाव पड़ता है और इससे तलवों की मालिश होती है। इससे व्यक्ति को पैरों के दर्द में राहत मिलती है।
इन्हें पहनने से पैरों के तलवों में रक्त का संचार तेज होता है।
इन चप्पलों के पहनने से व्यक्ति को पूरे शरीर में रक्त संचार होता है और इसे व्यक्ति को स्फूर्ति का अहसास होता है।
शरीर में रक्त संचार बढ़ने से व्यक्ति के पूरे शरीर पर सकारात्मक असर होता है।
यहाँ तक कि कुछ चप्पलें इस तरह से डिज़ाइन की गई होती हैं, जिनका असर तनाव पर भी पड़ता है।
इनसे पैरों को एक अलग तरह का आराम महसूस होता है। खास तौर पर. और घुटनों में दर्द की समस्या रहती हो उनके लिए तो यह बहुत फ़ायदेमंद होती हैं।
इन चप्पलों का असर मस्तिष्क पर भी पड़ता है और व्यक्ति की नींद में सुधार होता है।
सिरदर्द और माइग्रेन के मरीजों के लिए भी यह फ़ायदेमंद होती हैं।
इन चप्पलों को महिलाएं और पुरुष दोनों ही पहन सकते हैं और यह अन्य चप्पलों के दामों में मार्केट में उपलब्ध होती हैं। यदि आप इन्हें ऑनलाइन खरीदते हैं, तो इनके फ़ायदों के आधार पर आकलन कर के ख़रीद सकते हैं।खरीदने या जानकारी के यहाँ क्लिक करें

1 comment:

Powered by Blogger.