Facebook में विडियो Auto Play को बंद कैसे करें। - TheMasterJi.com

Facebook में विडियो Auto Play को बंद कैसे करें।


Facebook में विडियो के ऑटो प्ले को कैसे बंद करें
जब पहली बार आप facebook इंस्टाल करते है तो facebook मे बहुत से फीचर by default सेट होते हैं। जिनमे से एक है विडियो का अपने आप चालू हो जाना जिसे ऑटो प्ले के नाम से जानते हैं।
How to stop video autoplay in Facebook

कई बार हम ऐसे जगह पर होते है जहा विडियो के ऑटोप्ले होने से असहज महसूस होता है। तो आइये जानते हैं कि इस फीचर को कैसे बंद करें।

सबसे पहले अपना facebook ओपन करें।
1. फिर उपर दाई ओर तीन लाइन आप्शन मे क्लिक करें।
Facebook me video autoplay kaise band karte hai

2. इस पेज मे नीचे Setting and Privacy पर क्लिक करें।
Facebook me video autoplay kaise band karte to

3. फिर नीचे Setting मे क्लिक करें।
Facebook me video autoplay kaise band karte to

4. इस नये पेज मे Media and Contact मे क्लिक करें।
Facebook me video autoplay kaise band karte to

5. इसके बाद नीचे की जाएं जिसमे आपको Autoplay का आप्शन मिलेगा, इसमें क्लिक करें। फिर नया पेज ओपन होगा।
Facebook me video autoplay kaise band karte to

6. अब यहाँ आपको तीन ऑप्शन मिलेगा जिसमें से आप अपने choice को सेलेक्ट कर लें कि अपने मोबाइल डाटा या WI-FI  या फिर Never Auto Play  Videos को सेलेक्ट कर लें।
Facebook me video autoplay kaise band karte to

लो भई हो गया आपकी समस्या का हल।
अब कोई भी विडियो तब तक नही चलेगा जब तक आप उसमें क्लिक करके play ना करें।

उपर में दी गई जानकारी को आप नीचे वीडियो के माध्यम से भी देख सकते हैं।

अगर जानकारों अच्छी लगी हो तो comment Box में जरूर लिखें। Like & Follow.
अगर कोई और टेक्निकल समस्या हो तो मुझे जरूर बताएं कोशिश होगी की आपकी समस्या का समाधान खोज के आपकी मदद करू।
पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

No comments

Powered by Blogger.