चन्द्रयान 2 ने भेजी पृथ्वी की दुर्लभ तस्वीर.... पड़ताल
चन्द्रयान 2 ने भेजी पृथ्वी की दुर्लभ तस्वीर....
ISRO के द्वारा 22 जुलाई को चन्द्रयान 2 के सफल लॉन्च ने देश को स्पेस के क्षेत्र में नई ऊंचाई पर पहुँचा दिया है। लेकिन कुछ लोगों को अफवाहे फैलाने मे मज़ा आता है।
चन्द्रयान 2 ने भेजी पृथ्वी की दुर्लभ तस्वीर....
जी हाँ इसी कैपशन के साथ कुछ फोटोस सोशल मिडिया में वायरल हो रही है। इसके साथ कुछ और वाक्य लिखे हुए है "First photograph of earth, sent by Chandrayan 2..... What an eye-catching visual it is"
तो चलिए हम आपको सच की ओर ले चलते हैं। हमने इस जानकारी की पड़ताल की और सबसे पहले ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट में चन्द्रयान 2 के सेक्शन में फ़ोटोस देखें तो ISRO ने कहीं भी ऐसे फ़ोटो को अपनी वेबसाइट में अपलोड नही किया है। मतलब साफ है कि यह फोटो चन्द्रयान 2 के द्वारा नही भेजी गई गई। यह सिर्फ एक अफवाह है।
तो फिर ये फोटोस कहाँ की हैं?
ये सभी फ़ोटो अलग अलग जगह, समय की और एनिमेटेड है। उपर मे Title में जो फ़ोटो है इसका source पता नहीं चल पाया। बाकी फोटो के बारे में बात करते हैं।
इन फ़ोटो को रिवर्स इमेज करके search करने पर पता चला कि ये दोनों फ़ोटो Sutterstocks एनिमेटेड विडियो है, मतलब ये कंप्यूटर ग्राफिक के द्वारा तैयार किया गया है। ओरिजिनल विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
तो ये जितनी भी फोटोस जिन्हे चन्द्रयान 2 ने भेजा है कहकर वायरल किया जा रहा है सब गलत है अफवाह है।
मेरा पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, अच्छा लगा हो तो नीचे Comment Box मे जरूर लिखें और अगर ऐसे ही किसी बात पर आप help चाहते हैं तो जरूर लिखे। धन्यवाद
Post a Comment