Chhattisgarh ke RTO Code गाड़ियों के नंबर जिलों के हिसाब से - TheMasterJi.com

Chhattisgarh ke RTO Code गाड़ियों के नंबर जिलों के हिसाब से

Chhattisgarh ke RTO Code छत्तीसगढ़ के गाड़ियों के नंबर जिलों के हिसाब से

RTO CODE OF CG


अक्सर हम गाड़ियों के नंबर प्लेट में देखते हैं तो कुछ अल्फाबेट के साथ कुछ नंबर्स भी लिखे होते हैं जो कि जिलों के RTO के कोड होतें हैं। गाड़ी का नंबर देखते ही समझ आ जाता है कि यह गाड़ी कौन से राज्य और जिले से है।  फ़िलहाल हम आपको बताने जा रहें हैं छत्तीसगढ़ के RTO कोड मतलब जिलों के गाड़ियों के नंबर्स के लिए क्या क्या कोड होते हैं। 

CG-01 छत्तीसगढ़ गवर्नर

CG-02 छत्तीसगढ़ शासन

CG-03 छत्तीसगढ़ पुलिस

CG-04 रायपुर

CG-05 धमतरी

CG-06 महासमुंद

CG-07 दुर्ग

CG-08 राजनांदगांव

CG-09 कवर्धा

CG-10 बिलासपुर

CG-11 जांजगीर-चांपा

CG-12 कोरबा

CG-13 रायगढ़

CG-14 जशपुर

CG-15 अंबिकापुर

CG-16 बैकुण्ठपुर

CG-17 जगदलपुर

CG-18 दन्तेवाड़ा

CG-19 कांकेर

CG-20 बीजापुर

CG-21 नारायणपुर

CG-22 बलौदाबाजार

CG-23 गरियाबंद

CG-24 बालोद

CG-25 बेमेतरा

CG-26 सुकमा

CG-27 कोंडागांव

CG-28 मुंगेली

CG-29 सूरजपुर

CG-30 बलरामपुर


धन्यवाद!

No comments

Powered by Blogger.