भारत तथा विश्व की नदियों के बारे में कुछ रोचक तथ्य
भारत तथा विश्व की नदियाँ
![]() |
नदियों के रोचक तथ्य |
भारत तथा विश्व की नदियाँ संबंधी प्रश्नावली
01. भारत का शोक किस नदी को कहा जाता है?
-- कर्मनाशा
02. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?
-- कोसी
03. बंगाल का शोक किस नदी को कहा जाता है?
-- दामोदर
04. असम का शोक किस नदी को कहा जाता है?
-- ब्रम्हपुत्र
05. उड़ीसा का शोक किस नदी को कहा जाता है?
-- ब्रह्माणी
06. झारखण्ड का शोक किस नदी को कहा जाता है?
-- दामोदर
07. चीन का शोक किस नदी को कहा जाता है?
-- हांग हो
08. ‘तेल नदी’ कहा जाता है?
-- नाइजर को
09. पीली नदी कहा जाता है?
-- हांग हो
10. काली/महाकाली कहा जाता है?
-- शारदा नदी को
11. विश्व की सबसे बड़ी नदी है?
-- नील(6650KM)
12. भारत की सबसे बड़ी नदी है?
-- गंगा नदी
13. विश्व की सबसे छोटी नदी है?
-- D नदी(अमेरिका)
14. विश्व मे कौन सी नदी है, जिस नदी मे मछ्ली नही पायी जाती है?
-- जार्डन नदी
15. जल के आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?
-- अमेजन नदी
16. एशिया में सबसे लंबी नदी है?
-- यांग्त्जे(लंबाई 6,300 कि.मी.)
17. यूरोप महाद्वीप की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?
-- वोल्गा नदी
18. कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है?
-- वोल्गा नदी
19. किस सभ्यता को ‘नील नदी का वरदान’ कहा जाता है?
-- मिस्त्र की सभ्यता को
20. यूरोप की कौन-सी नदी ‘कोयला नदी’ के नाम से जानी जाती है?
-- राइन नदी
Post a Comment