लहसुन या एंटीबायोटिक या घरेलू उपचार से ठीक नहीं होता है कोरोना वायरस। ऐसे ही 10 अफवाहों के बारे में जानने के लिए जरुर पढ़े। - TheMasterJi.com

लहसुन या एंटीबायोटिक या घरेलू उपचार से ठीक नहीं होता है कोरोना वायरस। ऐसे ही 10 अफवाहों के बारे में जानने के लिए जरुर पढ़े।

कोरोना वायरस 2019-nCoV और उससे जुड़ी 10 अफवाहों के बारे में World Health Organization (WHO) ने बताया है... 


वे अफवाहे क्या हैं आइये जानें। 

Those Readers who are comfortable in English they can read the images which is just pasted below the myth or question. This post is just complete translation of this images.

1. क्या चीन से आये पार्सल व लेटर को रखना सुरक्षित है? 

WHO- जी हाँ, बिल्कुल सुरक्षित है। नये कोरोना वायरस 2019-nCoV का किसी पार्सल या लेटर से सम्पर्क होने का खतरा नहीं है। हमने पिछले रिसर्च में पाया है कि कोरोना वायरस ज्यादा लंबे समय तक लेटर या पार्सल में जीवित नहीं रह सकता। 

2. क्या घर के पालतू पशुओं से भी कोरोना वायरस फैलता है?

WHO- वर्तमान में कोई सबूत नहीं है कि इस तरह के कुत्ते या बिल्लियों के रूप में साथी जानवर, पालतू जानवर नई कोरोना वायरस 
2019-nCoV से संक्रमित हो सकता है। पालतू जानवरों के साथ संपर्क के बाद साबुन और पानी से अपने हाथ धोना एक अच्छा विचार है। इससे विभिन्न सामान्य बैक्टीरिया के खिलाफ आप की रक्षा होता है जो जानवर और इंसानो के बीच संपर्क से फैलता है जैसे ई-कोलाई व सैल्मोनेला। रायपुर का स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम... पढ़े और वीडियो देखें।

3. क्या निमोनिया का वैक्सीन नये कोरोना वायरस 2019-nCoV से रक्षा करता है? 

WHO- नहीं, निमोनिया का वैक्सीन न्यूमोकोकल टीका और हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी(हिब) वैक्सीन इस नये 
कोरोना वायरस से रक्षा नहीं करता है।
यह वायरस अपने आप में नया है और अलग है इसका अपनी ही टीका शोधकर्ताओं द्वारा विकसित करने के लिए कोशिश किया जा रहा है। 


4. क्या नियमित रूप से Saline(खारा, लवणीय पदार्थ) से नाक धोने से नये कोरोना वायरस के इन्फेक्शन से बचाव होता है? 

WHO- नहीं, नियमित रूप से Saline से नाक धोने से लोगों में नये कोरोना वायरस के इन्फेक्शन से बचाव के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं।
हाँ लेकिन इसके सीमित प्रमाण मिले हैं कि नियमित रूप से Saline से नाक धोने से लोगों को सामान्य सर्दी से जल्दी ठीक होने में मदद हो सकता है। तब भी Saline से नियमित रूप से नाक धोने पर भी श्वास संबंधी इन्फेक्शन से बचाव का प्रमाण नहीं हैं। USA द्वारा कासिम सुलेमानी को मार गिराने वाला वायरल वीडियो फर्जी निकला... पूरी सच्चाई जानने के लिए जरूर पढ़े...

5. क्या गरारे के द्वारा मुंह को धोने से नये कोरोना वायरस से बचाव होता है? 

WHO- नहीं, गरारे करके मुह को धोने से नये कोरोना वायरस से बचाव का कोई प्रमाण नही हैं।
कुछ माउथवॉश के ब्रांड बहुत ही कम समय के लिए कुछ कीटाणु मार सकते हैं। फिर भी इसका यह मतलब नहीं होता कि यह नये कोरोना वायरस 2019-nCov के संक्रमण से बचाव करता है।

6. क्या लहसुन खाने से नये कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव होता है? 

WHO- लहसुन में Antimicrobial गुण होने के कारण यह एक अच्छा भोजन है। फिर भी हमे ऐसे कोई प्रमाण नहीं मिले है कि लहसुन खाने से नये कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव होता है। 

7.  क्या तिल का तेल लगाने से नया कोरोना वायरस को शरीर में घुसने से रोका जा सकता है? 

WHO- नहीं तिल का तेल नये कोरोना वायरस को नहीं मार सकता है।
कुछ रसायन विसंक्रामक है जो नये कोरोना वायरस 2019-nCoV को सतह पर मार सकता है। इनमें ब्लीच/ क्लोरीन-युक्त विसंक्रामक, ईथर साल्वेन्ट, 75% एथेनॉल, पेरासेटिक एसिड और क्लोरोफॉर्म होता है।
अगर आप इसे अपने त्वचा पर या नाक के नीचे लगाते हैं फिर भी यह बहुत ही कम समय के लिए या असर भी नहीं कर सकता है।
लेकिन इस रसायन को अपनी त्वचा पर लगाना बहुत खतरनाक हो सकता है।

8. क्या नया कोरोना वायरस बच्चों और बुजुर्गों को आसानी से प्रभावित करता है? 

WHO- कोरोना वायरस सभी उम्र के लोगों को संक्रमित कर सकता है।
बुजुर्ग व्यक्ति, और वे लोग जिन पर पहले से ही मेडिकल इलाज चल रहा हो (जैसे- अस्थमा, डाईबीटिज, हृदय रोग) ऐसे कमजोर लोगों के उपर यह वायरस गंभीर असर छोड़ सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन सभी को यह सलाह देता है कि खुद को इस वायरस से बचाए रखने का उपाय अपनाएं जैसे अपने हाथों को स्वस्थ रखे और श्वसन तंत्र को स्वस्थ रखें।

9. क्या एंटीबायोटिक दवाओं के इस्तेमाल से कोरोना वायरस का इलाज और बचाव हो सकता है? 

WHO- जी नहीं, एंटीबायोटिक दवाइयाँ सिर्फ बैक्टीरिया के लिए काम करती है, वायरस के लिए नहीं।
नया कोरोना वायरस(2019-nCoV) एक वायरस है। इसलिए इसके बचाव और इलाज के लिए एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग नहीं होना चाहिए।
अगर आप नये कोरोना वायरस 2019-nCoV के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होते हैं तो आपको बैक्टिरिया के संक्रमण के संभावना के कारण एंटीबायोटिक दिया जा सकता है।

10. क्या नये कोरोना वायरस के बचाव या इलाज के लिए कोई विशेष प्रकार की दवाई है?

WHO- अभी तक नये कोरोना वायरस 2019-nCoV के बचाव या इलाज के लिए कोई भी विशेष प्रकार की दवाई की अनुशंसा नहीं की गई है।
फिर भी अगर कोई इस वायरस से संक्रमित है तो उन्हें इस प्रकार के लक्षण के लिए उचित इलाज दिया जाना चाहिए।
और जो इससे गंभीर बीमार हैं उन्हें सबसे बेहतर सहयोगात्मक उपचार देना चाहिए। 
कुछ विशेष प्रकार के उपचार की खोजबीन चल रही है जिनके क्लिनिकल ट्रायल में जाँच होगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन इसके उपचार, अनुसंधान और विकास में गति लाने के लिए अपने सहयोगियो की मदद कर रहा हैं।


यह विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अफवाहों को दूर करने के लिए जारी किये गए एक लेख से लिया गया है। 
पढ़े जागरूक बने एवं दूसरों को शेयर करके उन्हें भी जागरूक बनाये। 

No comments

Powered by Blogger.