रायपुर में भारत का पहला स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम
रायपुर में भारत का पहला स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम
रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने एक स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम लॉन्च किया है जिसमे रेड सिग्नल में गाड़ियों के खड़े होने सही तरीके को बताता है।
यह सिस्टम क्या करता है
जब आपकी गाड़ी रेड सिग्नल पर आके रुकती है तो ज्यादातर गाड़ी ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर या इससे आगे जाके रुकती है जिसमें ट्रैफिक पुलिस को वार्निंग देना पड़ता है गाड़ी पीछे कीजिये। अब ट्रैफिक पुलिस को बोलने की जरूरत नही पड़ेगी क्योंकि यह काम अब मशीन करेगी।
First-person-to-last-person-in-indian-constitution
यह सिस्टम काम कैसे करता है
इस सिस्टम में लेज़र लाइट व सेंसर लगाया गया है जो सड़क के एक किनारे से लेज़र के द्वारा एक्टिव रहता है। जब भी गाड़ी लेज़र लाइट के संपर्क में आती है तो सेंसर एक्टिव हो जाता है पास लगे स्पीकर से गाड़ी पीछे लेने या हटाने का वॉइस मेसेज तब तक बजते रहता है जब तक आप गाड़ी लेज़र लाइट के संपर्क से नहीं हटा लेते।
क्या फायदा होगा
∆सिग्नल पर तैनात ट्रैफिक पुलिस का पब्लिक के साथ इंटरफेयर खतम होगा। जिससे उसे किसी दूसरे तरफ ध्यान लगाने का समय मिलेगा।
∆पब्लिक भी अवेयर होगी कि अगली बार गाड़ी सिग्नल पर कहा खड़ी करनी है।
facebook-auto-play-kaise-band-kare
प्रयोग का वीडियो
यह सिस्टम अभी प्रयोग के तौर पर एक चौक में किया गया जो की सफल रहा है। अब इसे धीरे धीरे सभी बड़े चौक और राज्य के अन्य जिलों में भी लागू किया जा सकता है।
वीडियो 👇👇👇👇
Thanks For giving your Valuable time.
Please follow my blog for interesting and authentic articles.
रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने एक स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम लॉन्च किया है जिसमे रेड सिग्नल में गाड़ियों के खड़े होने सही तरीके को बताता है।
![]() |
Smart Traffic System Sensor at Raipur |
यह सिस्टम क्या करता है
जब आपकी गाड़ी रेड सिग्नल पर आके रुकती है तो ज्यादातर गाड़ी ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर या इससे आगे जाके रुकती है जिसमें ट्रैफिक पुलिस को वार्निंग देना पड़ता है गाड़ी पीछे कीजिये। अब ट्रैफिक पुलिस को बोलने की जरूरत नही पड़ेगी क्योंकि यह काम अब मशीन करेगी।
First-person-to-last-person-in-indian-constitution
![]() |
Smart Traffic System sensor at Raipur |
यह सिस्टम काम कैसे करता है
इस सिस्टम में लेज़र लाइट व सेंसर लगाया गया है जो सड़क के एक किनारे से लेज़र के द्वारा एक्टिव रहता है। जब भी गाड़ी लेज़र लाइट के संपर्क में आती है तो सेंसर एक्टिव हो जाता है पास लगे स्पीकर से गाड़ी पीछे लेने या हटाने का वॉइस मेसेज तब तक बजते रहता है जब तक आप गाड़ी लेज़र लाइट के संपर्क से नहीं हटा लेते।
![]() |
Smart Traffic system at Raipur |
क्या फायदा होगा
∆सिग्नल पर तैनात ट्रैफिक पुलिस का पब्लिक के साथ इंटरफेयर खतम होगा। जिससे उसे किसी दूसरे तरफ ध्यान लगाने का समय मिलेगा।
∆पब्लिक भी अवेयर होगी कि अगली बार गाड़ी सिग्नल पर कहा खड़ी करनी है।
facebook-auto-play-kaise-band-kare
प्रयोग का वीडियो
यह सिस्टम अभी प्रयोग के तौर पर एक चौक में किया गया जो की सफल रहा है। अब इसे धीरे धीरे सभी बड़े चौक और राज्य के अन्य जिलों में भी लागू किया जा सकता है।
वीडियो 👇👇👇👇
Thanks For giving your Valuable time.
Please follow my blog for interesting and authentic articles.
Post a Comment