हाथ मिलाना छोड़ साथी, पैर मिलाना "कोरोना"
कोरोना वायरस के कारण लोगों के अभिवादन का तरीका भी बदल रहा हैं....
कोरोना वायरस, वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी समस्या।
जब तक यह वायरस या इससे संक्रमित/ पीड़ित व्यक्ति चीन तक ही सीमित था तो भारत में लोगों के अंदर ज्यादा भय का माहौल नहीं था। लेकिन पिछले सप्ताह से जैसे ही भारत में भी इसके मरीज positive पाए गए और जिस प्रकार 2-3 दिन में ही इसके मरीजो संख्या 29 पहुँच गई जिसके कारण लोगों में डर पैदा हो गया है और हो भी क्यों न, क्योंकि यह जानलेवा जो है और अब तक इसका ईलाज खोजा नहीं गया है।
इसके संक्रमण से बचाव ही इससे बचाव का उपाय है। इसी संदर्भ में लोग अब हाथ मिलाना छोड़कर अभिवादन के लिए नये तरीके अपना रहे हैं। जैसे - नमस्ते करना, हाथ मिलाने के स्थान पर पैर मिलाना। रायपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम का टेस्ट... वीडियो देखें..
ऐसा ही दृश्य देखने को मिला तिल्दा, रायपुर के रेल्वे स्टेशन में जहाँ मित्रगण ट्रेन से उतरते ही हाथ मिलाने के बजाय पैर मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन कर रहे थे साथ में कुछ लोग मास्क भी लगाए हुए थे।
![]() |
हैंड शेकिंग के बजाय फूट शेकिंग करते हुए लोग |
इस संबंध में उनसे चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि "Prevention is Better than Cure". जो कि सही है।
![]() |
Foot Shaking instead of Hand shaking |
इजराइल के प्रधानमंत्री का मत-
वैसे भी इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतान्युहु ने भारतीय नमस्ते को अभिवादन का सुरक्षित तरीका बताये हैं और अपील भी किये हैं कि हाथ मिलाने के बजाय आप नमस्ते करके संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी 10 अफवाहे और उनका सच.... जानने के लिए जरूर पढ़े...
कोरोना वायरस डेथ अपडेट-
यह आर्टिकल लिखे जाने तक और अब तक की जानकारी के आधार पर कोरोना वायरस से दुनिया भर में 3386 लोगों की मौत हो चुकी है और 98424 लोग संक्रमित हैं।
कोरोना वायरस लक्षण
- सर्दी, खासी, बुखार
- सिर दर्द, गले में खरास
- कमजोर प्रतिरक्षण क्षमता वाले लोग या जो पहले से ही बीमार है उनमें न्यूमोनिया, ब्रोंकाइटिस पैदा करता है।
कोरोना वायरस से बचाव का तरीका
- इससे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचे।
- अपने हाथ साबुन से बार बार धोते रहे।
- सामग्रियों को छूने के बाद आँख और नाक को छूने से बचें।
- हाथ धोने वाले सैनीटाईजर से किसी चीज को छूने के बाद जरूर हाथ धोये।
Good going on
ReplyDelete