कोरोना वायरस से जुड़े शब्द...Words related to Corona Virus... - TheMasterJi.com

कोरोना वायरस से जुड़े शब्द...Words related to Corona Virus...

कोरोना वायरस से जुड़े शब्द...Words related to Corona Virus...
Corona Virus Related Word
Representative Image
कोरोना वैश्विक महामारी के बारे में आज कौन होगा जिसे जानकारी नहीं होगी। विश्व का हर एक वर्ग व हर एक व्यक्ति इससे परेशान है। हर कोई इससे मुक्ति पाना चाहता है। लेकिन जानकार लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी से मुक्ति पाना इतना आसान नहीं है। यह अब हमारी normal जिंदगी के साथ ही चलेगा जब तक इसका वैक्सीन नहीं बन जाता और लगभग सभी जरुरतमंद लोगों को ये वैक्सीन लग नहीं जाता।
Who would not know today about the Corona global epidemic. Every section of the world and every person is troubled by this. Everyone wants to get rid of it. But informed people say that getting rid of corona epidemic is not so easy. It will now go on with our normal life until its vaccine is made and almost all needed people do not get this vaccine.

जब से कोरोना महामारी के बारे में चर्चा चालू हुई है या यूं कहें कि जब से कोरोना बीमारी आई है तब से कुछ नए नए शब्द हमें सुनने को मिले हैं। इस पर आगे जब और रिसर्च होगा तो यह निश्चित है कि और नए नए शब्दावली निकलेगा। तो आइए जानते हैं कि कोरोना महामारी से जुड़े हुए कुछ नए शब्द कौन कौन से हैं और इन शब्दों का क्या मतलब निकलता है।
Ever since the discussion about the corona epidemic has started or if we have heard some new words since the corona disease has come. When further research is done on this, it is certain that more new vocabulary will be generated. So let us know which are some new words related to the corona epidemic and what do these words mean.
इस आर्टिकल में क्या क्या है (Content on this article's are)-

  • COVID -19 
  • लाकडाउन Lockdown 
  • सोशल डिस्टेंस (Social Distance)
  • क्वारेंटाईन (Quarantine)
  • आइसोलेशन (Isolation)
  • सैनिटाइज़ेशन (Sanitization)
  • PPE(Personal Protective Equipment)
  • कंटेनमेंट ज़ोन (Containment Zone)
  • हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन (Hydroxycloroquine)
  • हाटस्पाट (Hotspot)
  • ग्रीन ज़ोन (Green Zone)
  • ऑरेंज ज़ोन (Orange Zone)
  • रेड ज़ोन (Red Zone)
  • स्वाब (Swab)
  • ICMR (Indian Council of Medical Research)
  • रेम्डेसिविर Remdesivir
  • आरोग्य सेतु एप Arogya Setu App
  • अनलॉक Unlock


COVID-19- 
इसका Full Form है
CO=CORONA,
VI=VIRUS,
D=DECEMBER,
19=2019

लाकडाउन (Lockdown)- संक्रमण का खतरा बढ़ते ही सरकार निर्णय लेती है की समाज के सभी लोग सभी वर्ग अपने अपने घरों में रहे। अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़ी संस्थाओं और व्यक्तियों को छोड़कर।
Lockdown - As the risk of infection increases, the government decides that all sections of the society should live in their respective homes.  Excludes entities and individuals associated with urgent services.
सोशल डिस्टेंस (Social Distance)- सामाजिक दूरी, बीमारी के संक्रमित गुण होने के कारण लोगों को एक दूसरे से एक निश्चित दूरी बनाके रहने के लिए कहा जाता है, जिससे बीमारी एक दूसरे में ना फैले। फ़िलहाल 6 फिट (2 गज की दूरी) तय किया गया है, पहले यही 3 फीट तय किया गया था। हाल ही बहुत सारे देश के बहुत सारे वैज्ञानिको ने नया शोध किया है कि कोरोना वायरस हवा से भी फैलता है, जिसे WHO ने भी मान लिया है।
Social Distance - Social distance, due to the infectious properties of the disease, people are asked to stay a certain distance from each other, so that the disease does not spread to each other.  Currently 6 feet (2 yards) has been fixed, previously it was fixed 3 feet. Recently many scientist from many countries has researched that Corona Virus can spread by the air and WHO agreed with them.

क्वारेंटाईन (Quarantine)-
इसका मतलब संगरोध होता है मतलब दूसरों के संपर्क में न रहना। ऐसे व्यक्तियों को क्वारेंटाईन किया जाता है जो किसी ऐसे संक्रमित जगह देश, प्रदेश या व्यक्तियों के संपर्क में आए हुए होते हैं जिनमें बाद में संक्रमण होने की संभावना होती है। संक्रमित होने की संदेहास्पद मरीजों को डॉक्टरों की विशेष निगरानी या फिर किसी निश्चित जगह पर किसी निश्चित समय के लिए आम लोगों के संपर्क से दूर रखा जाता है। जिससे बाद में लक्षण सामने आने पर इलाज किया जा सके। जरूर पढ़े >>>कोरोना वायरस से जुडी कुछ भ्रम, Must Read>>> Myth Buster about Corona Virus
Quarantine -
This means quarantine means not being in contact with others.  Quarantine is done to those individuals who are in contact with the country, territory or individuals in an infected place which is likely to be infected later.  Suspicious patients of infection are kept away from special supervision of doctors or contact of common people for a certain time at a certain place.  Which can be treated later when symptoms occur.

आइसोलेशन (Isolation)-
इसका मतलब होता है एकांत, एकाकीपन। संक्रमित व्यक्ति को सबसे अलग रखा जाता है जिससे संक्रमण किसी अन्य व्यक्ति में ना फैले।
Isolation
It means solitude, isolation.  The infected person is kept separate so that the infection does not spread to any other person.

सैनिटाइज़ेशन (Sanitization)-
शाब्दिक अर्थ साफ सुथरा रखना या रोगाणु मुक्त करना होता है। स्वयं व अपने आस पास को साफ सुथरा या रोगाणु से दूर रखना ही सैनिटाइजेशन कहलाता है। अब साफ सुथरा रखना को Cleanliness मतलब साफसुथरापन भी तो कहा जा सकता है लेकिन ये नया शब्द इस्तेमाल करने की क्या जरूरत है तो सैनिटाइजेशन में संक्रमण फैलाने वाले रोगाणुओं को मारा जाता है जो कि संक्रमित व्यक्ति, जगह से किसी अन्य स्वस्थ व्यक्ति या जगह में फैलने से रोकता है।
Sanitization -
The literal meaning is to keep it clean or germ free. Sanitization is called keeping yourself and your surroundings clean and away from germs. Now cleanliness can also be called, but what is the need to use this new word, then sanitization kills the infection-causing germs that spread from infected person, place to any other healthy person or place. Prevents from.

PPE(Personal Protective Equipment)-
Personal Protective Equipment
Personal Protective Equipment 
यह एक प्रकार का पहनावा है जो कि वह व्यक्ति पहनता है जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क पर रहते हैं या संक्रमित जगह पर कार्य करते हैं। यह पूरे शरीर सिर से लेकर पांव तक को ढक कर रखता है, जिससे उन्हें संक्रमण ना हो। आपने विशेष कर डॉक्टरों और चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को यह पहने हुए देख सकते हैं जो सीधे संक्रमित व्यक्ति या जगह पर काम करते हैं।
PPE (Personal Protective Equipment) -
It is a type of attire that a person wears who lives on contact with an infected person or acts in an infected place. This keeps the entire body covered from head to toe, so that they do not get infection. You can especially see doctors and individuals associated with the field of medicine wearing this who work directly at the infected person or place.

कंटेनमेंट ज़ोन (Containment Zone) -
वह क्षेत्र जहां कोई संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है उस क्षेत्र को कंटनमेंट ज़ोन कहते हैं। कंटनमेंट का अर्थ यह भी माना जाता है कि किसी भी संक्रमण को फैलने से रोकना। कौन कौन से चायनीज़ एप है जिसे भारत सरकार ने Ban कर दिया है, Which Chinese app is banned by the Indian government,
Containment Zone -
The area where an infected person is found is called the zone of contention. The meaning of containment is also to prevent any infection from spreading.


हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन (Hydroxycloroquine)-
यह एक दवाई का नाम है जिसे मलेरिया के इलाज के लिए दिया जाता है। कोरोना के मामले में ICMR ने एक एडवाइजरी जारी की थी और कोरोना के इलाज में इस दवाई को दिए जाने की अनुशंसा की गई थी।
आप को याद होगा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी इस दवाई को अमेरिका भेजने के लिए भारत पर दबाव बनाया था।  इस दवाई का निर्माण भारत में बहुतायत में होता है क्योंकि यहां मलेरिया का प्रकोप ज्यादा है।
Hydroxycloroquine -
It is the name of a medicine given for the treatment of malaria. In the case of corona, the ICMR had issued an advisory and it was recommended to be given this medicine in the treatment of corona.
You will remember that US President Donald Trump also pressured India to send this medicine to America. This medicine is manufactured in abundance in India because there is more malaria outbreak here.
हाटस्पाट (Hotspot)-
गृह मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार अगर किसी क्षेत्र में 14 मरीज सक्रिय है तो वह क्षेत्र हॉटस्पॉट कहलाता है।
Hotspot
According to the guidelines of the Ministry of Home Affairs, if 14 patients are active in an area, then that area is called a hotspot.

ग्रीन ज़ोन (Green Zone)-
इसमें वे क्षेत्र आते हैं जहां अभी तक एक भी कोरोना पाज़ीटिव नहीं आया है या पॉज़िटिव केस आने के बाद पिछले 28 दिनों से कोई भी कोरोनावायरस पॉजिटिव का केस नहीं आया हो।
Green Zone
This includes areas where no corona positive has come yet or there has been no coronavirus positive case for the last 28 days after a positive case.

ऑरेंज ज़ोन (Orange Zone)-
इसमें वे क्षेत्र आते हैं जहां कोरोना पाज़ीटिव के मामले आने के
पिछले 14 दिनों से कोई भी कोरोना पाज़ीटिव के केस नहीं आए हैं।
Orange Zone
This includes areas where there have been no Corona positive cases since last 14 days from first case.

रेड ज़ोन (Red Zone)-
इसमें वे क्षेत्र आते हैं जहां कोरोना पाज़ीटिव के मामले ज्यादा संख्या में है तथा उनकी ग्रोथ रेट भी ज्यादा है।
Red Zone
It comes in those areas where corona positive cases are high and their growth rate is also high.

स्वाब (Swab)-
स्वाब टेस्ट किट
Swab Test Kit

नरम, शोषक सामग्री का एक छोटा सा टुकड़ा, जैसे धुंध, घावों को साफ करने, दवा लगाने या शरीर के तरल पदार्थों के नमूने लेने के लिए उपयोग किया जाता है। अक्सर सहायता के लिए छड़ी या तार से जुड़ा होता है। आपने देखा होगा कि डॉक्टर मरीजों के मुंह और नाक में एक पतली सी छड़ी जैसी कोई चीज़ डालते हैं और सैंपल लेते हैं जांच के लिए।
Swab
A small piece of soft, absorbent material, such as gauze, is used to clean wounds, apply medications, or take samples of body fluids.  Often attached to a rod or wire for assistance.  You must have seen that doctors put something like a thin stick in the mouth and nose of the patients and take samples for examination.


ICMR (Indian Council of Medical Research)-
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR), जैव चिकित्सा अनुसंधान के निर्माण, समन्वय और संवर्धन के लिए भारत में शीर्ष निकाय, दुनिया के सबसे पुराने चिकित्सा अनुसंधान निकायों में से एक है।
ICMR (Indian Council of Medical Research) -
The Indian Council of Medical Research (ICMR), the apex body in India for the creation, coordination and promotion of biomedical research, is one of the oldest medical research bodies in the world.


रेम्डेसिविर Remdesivir-
रेम्डेसिविर एक व्यापक स्पेक्ट्रम एंटीवायरल दवा है जिसे बायोफार्मास्युटिकल कंपनी गिलियड साइंसेज द्वारा विकसित किया गया है। यह एक नस में इंजेक्शन के माध्यम से किया जाता है। 2020 तक, रेम्डेसिविर को COVID-19 के विशिष्ट उपचार के रूप में परीक्षण किया जा रहा है, और अमेरिका, भारत, सिंगापुर, में आपातकालीन उपयोग के लिए अधिकृत किया गया है और गंभीर लक्षणों वाले लोगों के लिए जापान में उपयोग के लिए अनुमोदित किया गया है। मई 2020 में इसे यूके में भी स्वीकृति मिल गई, हालांकि सीमित आपूर्ति के कारण इसे ration दिया जाएगा। यह संक्रमण से उबरने में लगने वाले समय को कम कर सकता है। 
Remdesivir Remdesvir-
Remedisivir is a broad-spectrum antiviral drug developed by Gilead Sciences, a biopharmaceutical company. This is done through injection into a vein. By 2020, RemdesiVir is being tested as a specific treatment for COVID-19, and is authorized for emergency use in the US, India, Singapore, and approved for use in Japan for people with severe symptoms. has gone. It was also approved in the UK in May 2020, although it would be rationed due to limited supply. This can reduce the time it takes to recover from an infection.

आरोग्य सेतु ऐप Aarogya  Setu  App-
भारत सरकार द्वारा बनाया गया ऐप है जो किसी व्यक्ति को उनके सेल्फ असेसमेंट के द्वारा यह बताता है कि उसे कोरोना वायरस का लक्षण है या नहीं और साथ ही ब्लूटूथ व जीपीएस के माध्यम आपके आसपास या आपके परिचित अगर कोई कोरोना वायरस से पीड़ित होते है तो आपको यह जानकारी देता है। आरोग्य सेतु ऐप के बारे में पूरी जानकारी यहाँ पढ़े... Read about Arogya Setu App...
Aarogya  Setu  App-
An app created by the Government of India that tells a person through their self-assessment whether they have symptoms of corona virus and also if someone around you or someone you know is suffering from corona virus through Bluetooth and GPS. Gives you this information. Read full information about Arogya Setu App....

अनलॉक Unlock-
Lockdown को शिथिल करते हुए धीरे धीरे सभी गतिविधियों को आम लोगो के लिए खोलने की प्रक्रिया को अनलॉक कहा जा रहा है। Unlock की प्रकिया भी कई चरणों में होगी जिसमें ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों को अंत में खोलने की बात कही जा रही है।
Unlock-
The process of slowly opening all activities to the common people is being called unlock, while relaxing the lockdown. The process of Unlock will also take place in several stages, in which there is talk of finally opening more crowded places.

आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही आगे शेयर भी करें जिससे अन्य लोगो को भी इसका ज्ञान प्राप्त हो।
How did you like this information, please tell it by commenting, as well as further share so that other people also get knowledge.

और भी रोचक जानकारी पाने के लिए अपना Email डाल कर Subscribe करें जिससे जब भी कोई नई पोस्ट आएगी तो आपके Email पर अपने आप आ जायेगा।
To get more interesting information, enter your email and Subscribe so that whenever a new post comes, it will automatically come to your email.

No comments

Powered by Blogger.