CGBSE में पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन एवं उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? - TheMasterJi.com

CGBSE में पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन एवं उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

 परीक्षार्थियों द्वारा पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन एवं उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन करने की अंतिम तिथि 31-05-2022 परीक्षार्थी द्वारा सीधे ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 

CGBSE में पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन एवं उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
CGBSE में पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन एवं उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?


1. मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in में Click for Result and RT/RV/PC Application पर click करना होगा। 

2. रोल नंबर एवं कैप्चा कोड भरने के बाद SUBMIT बटन पर click करना होगा।  

3. परीक्षार्थी को परीक्षा परिणाम  दिखाई देगा, परीक्षा परिणाम में दिए गए CLICK for RT/RV/PC बटन को click करना होगा।  

4. परीक्षार्थी को RT/RV/PC का ऑनलाइन आवेदन, स्क्रीन पर दिखाई देगा।  

5. परीक्षार्थी  विषयों एवं RT/RV/PC के विकल्प का चयन करना होगा। 

6. इसके बाद परीक्षार्थी  को अपना पता एवं मोबाइल नंबर प्रविष्ट कर SAVE बटन पर click करना होगा।  

7. परीक्षार्थी  द्वारा समस्त जानकारी सेव करने के बाद ऑनलाइन आवेदन का Preview दिखाई देगा, जिसमे  परीक्षार्थी अपने द्वारा ऑनलाइन जानकारी का पुनः अवलोकन कर सकेगा, जानकारी सही होने पर CONFIRM बटन पर click कर ऑनलाइन भुगतान की कार्यावाही करेगा। 

8. यदि जानकारी मे सुधार करना हो तो CONFIRM करने के पूर्व BACK बटन पर click कर आवश्यकता अनुसार सुधार कर UPDATE बटन पर click करने के बाद ऑनलाइन भुगतान की कार्यवाही करेगा।  

9. परीक्षार्थियों द्वारा CONFIRM बटन पर click करने के बाद आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं किया जा सकेगा।  

10. ऑनलाइन भुगतान करने के बाद ऑनलाइन किये गए आवेदन की प्रति मुद्रण किया जा सकेगा, जिसे परीक्षार्थी  द्वारा सुरक्षित रखा जाना होगा।  

Click here for online application

No comments

Powered by Blogger.