Dusro ke WhatsApp status ko kaise download kare wo bhi bina kisi app ke. - TheMasterJi.com

Dusro ke WhatsApp status ko kaise download kare wo bhi bina kisi app ke.

दूसरों के WhatsApp स्टेटस को अपने मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें वो भी बिना कोई App इस्तेमाल किए.... 

मोबाइल में किसी किसी का WhatsApp स्टेट्स इतना अच्छा लगता है कि उसे मैं भी अपने स्टेट्स में लगा लूँ ऐसा मन करता है।
कभी कभी किसी के स्टेट्स के फोटो का screenshot लेकर अपना काम चला लेते हैं लेकिन वीडियो का क्या??

तब हम सामने वाले से मुझे इसे भेज कर माँग लेते हैं और कभी कभी पता नहीं क्या सोचेगा/ सोचेगी ये सोचकर हम माँग नहीं पाते।
तो इतना क्यों सोचना मैं आप लोगों को बता रहा हूँ कि बिना कोई अलग से app इस्तेमाल किये आप दूसरे के WhatsApp स्टेट्स को कैसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। Facebook में Video Autoplay को कैसे बंद करें।

इसे मैं Text, Photo और Video के द्वारा समझाया हूँ।
Click on File Manager


1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल का File Manager खोले. उपर के फोटो में दिये जैसा।


Click on Storage

2. स्टोरेज ऑप्शन या आईकोंन पर क्लिक करें। उपर चित्र में दिखाये गए अनुसार। 


Click on WhatsApp
3. बहुत सारे फाइल या फोल्डर में से WhatsApp पर क्लिक करें। उपर चित्र में दिखाये गए अनुसार। 


Click on Media
4. दिए गए फाइल या फोल्डर में से Media पर क्लिक करें। उपर चित्र में दिखाये गए अनुसार। 


Click on three dots for showing hidden folder
5. यदि इसमें .Statuses का फाइल या फोल्डर ना दिखे तो उपर चित्र में दिखाये गए अनुसार तीन डॉट्स या ऑप्शन पर क्लिक करें। 


Click on Show Hidden folder
6. इसक बाद Show Hidden File पर क्लिक करें। उपर चित्र में दिखाये गए अनुसार। 


Click on .Statutes
7. अब आप देखेंगे कि .Statuses लिखा हुआ फाइल या फोल्डर आ गया है। उपर चित्र में दिखाये गए अनुसार। इस पर क्लिक करें। 


Choose status whichever you want to download
8. अब आप देखेंगे की आपके मोबाइल में जिन जिन लोगों ने स्टेट्स डाला हुआ है उन सबका स्टेट्स आपको यहाँ दिखाई देगा। 
ये सभी स्टेट्स सामने वाले के स्टेट्स डालने के बाद से सिर्फ 24घंटे के लिए ही रहेगा।
   
अब आप जिस स्टेट्स को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके Copy कर लीजिये और फोन के किसी फोल्डर में Paste कर लीजिये। अब ये स्टेट्स आपके फोन में हमेशा के लिए Save रहेगा। 

इससे जुड़ी वीडियो को देखने के लिए नीचे क्लिक करें


आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे कॉमेंट बॉक्स जरूर लिखें और शेयर करें। 



No comments

Powered by Blogger.